आज उनकी बात करते हैं जो कभी भटककर नक्सली बन गए थे. लेकिन अब वो मुख्यधारा में लौट आए हैं. इन्हीं सबकी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई. सरेंडर करने वाले इन पूर्व नक्सलियों को अपने किए पर पछतावा है. साथ ही उन्होंने दूसरे नक्सलियों से भी गलत रास्ता छोड़ने की अपील की. इस बीच गृहमंत्री ने भी कहा कि उनकी सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.