scorecardresearch

NDA Passing Out Parade: एनडीए की पासिंग आउट परेड, एक साथ वर्दी में कदम ताल मिलाते दिखे केडेट्स

अब आपको पुणे से आई गर्व से भर देने वाली तस्वीरें दिखाते हैं. पूणे में आज एनडीए का पासिंग आउट सेरेमनी हुई. सीडीएस अनिल चौहान ने परेड की सलामी ली. अपने संबोधन में सीडीए ने चीन और पाकिस्तान को सख्त पैगाम भी दिया. एनडीए दुनिया की पहली ऐसी मिलिट्री एकेडमी है जहां पर आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के ऑफिसर्स को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है. यहां नए ऑफिसर्स को न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक और मनोवैज्ञानिक तौर पर मजबूती के साथ तैयार किया जाता है. ताकि वो हर तरह के हालात में कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना कर सकें.

Now let's show you the proud pictures from Pune. Passing out ceremony of NDA took place in Pune today. CDS Anil Chauhan took the salute of the parade. In his address, the CDA also gave a strong message to China and Pakistan. NDA is the first military academy in the world where officers of Army, Airforce and Navy are trained together. Here new officers are prepared not only physically but also mentally and psychologically with strength. So that they can face the toughest challenges in all kinds of situations.