भारतीय नौसेना अपनी स्वदेशी क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रही है. नए फ्रिगेट आईएनएस तवाश को नौसेना के बेड़े में शामिल किया जा रहा है. फ्रिगेट एक छोटा, हल्का और फुर्तीला युद्धपोत है जो सतह पर हमला करने, ऐंटी सबमरीन युद्ध और ऐंटी एयर युद्ध में उपयोगी होता है. चीन की बढ़ती नौसैनिक गतिविधियों के मद्देनजर भारत अपने नौसैनिक बेड़े को मजबूत कर रहा है.