scorecardresearch

Manipur floods: मणिपुर में देवदूत बनी NDRF की टीम, बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचा रहे हैं राहत

मणिपुर में NDRF लोगों के लिए जीवनदायिनी बनकर सामने आया है. बाढ़ में फंसे लोगों को बचा भी रही है और उन तक जरूरी सामान भी पहुंचा रही है. पिछले दिनों रेमल चक्रवात की वजह से भारी बारिश हुई थी. जिससे कई इलाकों में पानी भर गया था. वहीं, असम के सिलचल जिले में NDRF की एक टीम की तैनाती की गई है. ताकि मॉनसून के सीजन में अगर कोई आपदा आती है तो NDRF तुरंत एक्शन में आ जाए.

NDRF has emerged as a lifesaver for the people in Manipur. It is rescuing people trapped in the flood and also providing essential goods to them. Recently, there was heavy rain due to Remal cyclone. Due to which many areas were flooded.