scorecardresearch

संसद में NEET पर घमासान, Congress ने लगाया Rahul Gandhi का माइक बंद करने का आरोप

आज संसद के शुरू होते ही दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होना तय था, लेकिन विपक्ष नीट पर चर्चा करने की मांग कर रहा था. राहुल स्पीकर से इस पर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन तभी कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि राहुल का माइक स्विच ऑफ कर दिया गया. हालांकि लोकसभा स्पीकर ने सफाई दी कि माइक बंद करने का इस तरह का कोई बटन उनके पास नहीं होता है. उधर, राज्यसभा में भी नीट पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा होता रहा. लिहाजा सदन को दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा.

In this Video, Parliament started today, there was a lot of uproar in both the houses. The President's address was scheduled to be discussed in Parliament, but the opposition was demanding a discussion on NEET. Rahul was demanding a discussion on this from the Speaker, but then the Congress MPs alleged that Rahul's mic was switched off. However, the Lok Sabha Speaker clarified that he does not have any such button to switch off the mic. On the other hand, there was uproar in the Rajya Sabha demanding a discussion on NEET. Therefore, the House had to be adjourned for the day.