scorecardresearch

Chandigarh 1 Rupee Shop: चंडीगढ़ में खुली है नेकी की दुकान, यहां एक रुपए में मिलता है जरूरत का सामान

अब चंडीगढ़ महंगाई से राहत देने वाली खबर. यहां पर 1 रूपये में जरूरतमंदों को अच्छे और डिजाइन कपड़े उपलब्ध कराए जाते हैं. रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल के कॉन्सेप्ट पर वस्तुओं को इक्ट्ठा किया जाता है फिर स्टोर के ज़रिए ये जरुरतमंदों तक पहुँचाया जाता है. नेकी की इस दुकान से खरीदारी करके लोग कम कीमतों में अपने बेशकीमती सपनों को पूरा कर रहे हैं.

Now the news that gives relief from Chandigarh inflation. Here good and designed clothes are made available to the needy for Re 1 only. Items are collected on the concept of reduce, reuse, recycle, then these are delivered to the needy through the store. By shopping from this shop of Neki, people are fulfilling their cherished dreams at low prices.