scorecardresearch

COVID: नए साल के जश्न को लेकर जारी की गईं नई कोरोना गाइडलाइंस, जानें किस राज्य में किन चीजों पर लगी पाबंदी

कल से नए साल का आगाज हो रहा है. जाहिर है नए साल के वेलकम और पुराने साल के खत्म होने की खुशी में आप भी जश्न और पार्टी के मूड में होंगे. लेकिन देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने नई कोरोना गाइडलाइंस जारी कर दीं हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने की वजह से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजधानी में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. रेस्टोरेंट, बार, पब को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने के निर्देश दिए गए हैं. इस रिपोर्ट में जानें, कहां क्या और कैसी पाबंदी लगी है.

The Omicron variant of coronavirus is spreading rapidly in the country. The number of Omicron cases has risen to 1,270 in India. The state governments have issued new COVID guidelines in view of the New Year celebrations.