scorecardresearch

Delhi Aiims में नए वार्ड और लैब की शुरुआत, मरीजों को इलाज के लिए नहीं करना होगा इंतजार

दिल्ली एम्स में मरीजों को सहूलियत देने के लिए कई नए वर्ड्स और लैब की शुरुआत हुई है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इन नए सेंटर्स का उद्घाटन किया. करीब 700 करोड़ की लागत से बने इन नए वॉर्ड्स और लैब की वजह से मरीजों को कई सुविधाएं मिलने वाली हैं.

Many new words and labs have been started in Delhi AIIMS to provide convenience to the patients. Health Minister Mansukh Mandaviya inaugurated these new centers. Due to these new wards and labs built at a cost of about rupees 700 crore, patients are going to get many facilities.