scorecardresearch

Khajuraho Dance Festival 2024: पहले ग्वालियर..अब खजुराहो में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1484 कलाकारों ने बसंत राग से जीता दिल

मध्य प्रदेश में कलाकारों ने एक और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इस बार ये रिकॉर्ड कथक नृत्य से जुड़ा है.पहले संगीत नगरी ग्वालियर में तानसेन समारोह के दौरान एक साथ 1,282 तबला वादकों ने विश्व रिकॉर्ड काबिज़ किया था, तो इस बार बारी खजुराहो में नृत्य की थी.इस ख़ास मौक़े पर राज्य के सीएम ने जनजातीय और लोक कलाओं के प्रशिक्षण के लिए गुरुकुल खोलने का ऐलान भी किया.

This was the 50th edition of the Khajuraho Dance Festival. Here the artists made a new world record. Watch the Video to Know More.