दिल्ली नगर निगम यानी MCD में चुनकर आए नए पार्षदों का बायोडाटा चौंकाने वाला है. इस बार करोड़पति और दागी पार्षदों की संख्या तो बढ़ी ही है, लेकिन नए पार्षदों में से आधे ऐसे हैं जिन्होंने 12वीं तक की ही पढ़ाई की है. ये जानकारी ADR यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट में दी गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक MCD के 250 नवनिर्वाचित पार्षदों में से करीब 67 फीसदी करोड़पति हैं.
The bio-data of the newly elected councilors in Municipal Corporation of Delhi ie MCD is shocking. This time the number of millionaires and tainted councilors has increased.