बिजली से जुड़ी एक और बड़ी खबर है. गर्मी से राहत पाने के लिए अगर आप एसी चलाकर चैन की नींद सोते हैं तो ये खबर आपके लिए है. केंद्र की तरफ से अब बिजली बिल तय करने के नये नियम लागू करने की योजना है. जिससे आपके रात के बिजली बिल में इजाफा हो सकता है. हालांकि दिन के बिल में राहत मिलेगी. सरकार टाइम ऑफ डे टैरिफ की व्यवस्था लागू करने जा रही है.
There is another big news related to electricity. If you sleep peacefully by running AC to get relief from the heat, then this news is for you. Now there is a plan to implement new rules for fixing the electricity bill from the center.