scorecardresearch

Noida Authority के इस आदेश से क्यों बढ़ सकती हैं वहां रहने वाले लोगों की मुश्किलें, जानिए पूरा मामला

आज की खबर नोएडा अथॉरिटी और बिल्डर के खेल में फंसे फ्लैट के खरीदारों से जुड़ी हुई है. नोएडा अथॉरिटी ने डिफाल्टर बिल्डर्स पर कानून का डंडा चला दिया है. नोएडा के सभी डिफाल्टर बिल्डरों से हजारों करोड़ रुपए के बकाए की रकम वसूली के लिए सोसायटियों में बैनर चस्पा कर रही है जिससे वहां रहने वालों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. इन बिल्डरों ने बड़े-बड़े दावे करके नोएडा में लाखों फ्लैट बायर्स को सपने बेचे हैं. नोएडा के बिल्डरों ने जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादा ज्यादातर बिल्डरों ने पूरा नहीं किया. इसके साथ ही सवाल नोएडा अथॉरिटी पर भी है. क्योंकि इतना वक्त बीत जाने के बाद अथॉरिटी की नींद क्यों टूटी. ऐसे में नोएडा अथॉरिटी और बिल्डर्स की सांठगांठ से खुद सतर्क हो जाएं.

In This Video, Today's news is related to the flat buyers trapped in the game of Noida Authority and builders. Noida Authority has taken the law to task against defaulting builders. Banners are being put up in societies to recover dues of thousands of crores of rupees from all defaulting builders of Noida, due to which the troubles of the residents have increased. These builders have sold dreams to lakhs of flat buyers in Noida by making big claims. Most of the builders of Noida have not fulfilled even a single promise made by them. Along with this, the question is also on Noida Authority.