उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले राघवेंद्र कुमार 'हेलमेट मैन' के नाम से मशहूर हैं. 10 साल पहले हेलमेट नहीं पहनने की वजह से उन्होंने अपने एक बेहद अज़ीज मित्र को सड़क हादसे में हमेशा के लिए खो दिया. जिसके बाद उन्होंने दोपहिया वाहनों को चलाने वाले और उन पर चलने वालों की जिंदगियों को बचाने का संकल्प ले लिया. बिना थके...बिना रुके...वो सड़कों पर घूम-घूम कर टू-व्हीलर पर चलने वाले लोगों को फ्री में हेलमेट बांट रहे हैं. पिछले 10 सालों में राघवेंद्र 60 हजार से ज़्यादा हेलमेट बांट चुके हैं. हेलमेट की अहमियत को समझाने के लिए बिहार के कैमूर के रहने वाले राघवेंद्र कुमार खुद हमेशा हेलमेट पहने रहते हैं. उनकी तरफ से बांट गए हेलमेट की वजह से अबतक 35 लोगों की जान बच चुकी है. जो हादसे के वक्त उनके दिए हेलमेट पहने हुए थे. जिसकी वजह से उन्हें हेड इंज्यूरी नहीं हुई. दूसरों की जान बचाने वाली इस मुहिम के लिए उन्होंने पहले 18 लाख सालाना तनख्वाह वाली नौकरी छोड़ दी. फिर अपना घर और पत्नी की जेवर तक बेच दिए. ताकि दूसरों की मौत के सामने ढाल बनकर खड़े रहे सकें.
Raghavendra Kumar, resident of Noida, Uttar Pradesh, is famous as 'Helmet Man'. 10 years ago, he lost one of his very dear friends forever in a road accident because he was not wearing a helmet. After which he took a pledge to save the lives of those driving and riding two-wheelers.