scorecardresearch

Train-Flight Delay: घने कोहरे से उत्तर भारत पूरी तरह से अस्त-व्यस्त, कई ट्रेनें और फ्लाइट लेट

सुबह से ही दिल्ली में घने कोहरे की परत चढ़ी हुई है. विजिबिलिटी रेट जीरो हो गया है जिसकी वजह से सड़क पर चार कदम चलना भी मुश्किल हो रहा है. इस घने कोहरे का असर दिल्ली की तरफ आने वाली कई ट्रेनें और फ्लाइट पर पड़ रहा है. वहीं ठंड में यात्री स्टेशन पर और एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे हैं.

There is a layer of dense fog in Delhi since morning. The visibility rate has become zero due to which it is becoming difficult to even walk four steps on the road. This dense fog is affecting many trains and flights coming towards Delhi.