scorecardresearch

North India Weather: मौसम मेहरबान...बर्फ पर सैलानियों की अठखेलियां, मौसम विभाग ने क्या कहा?

North India Weather: सर्दी के मौसम में हिमालय की ऊंची चोटियों पर 'बर्फ ही बर्फ' नजर आ रही है. एडबेंचर्स के शौकीन सैलानियों के लिए ये मौसम किसी वरदान से कम नहीं है. बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं.. 'फ्रेश स्नोफॉल' का ये दौर अभी लंबा चलने वाला है... मौसम विभाग के इस अनुमान ने स्थानीय लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है.