scorecardresearch

Noida: सोसाइटी में बितानी है रात तो पत्नी होनी चाहिए साथ, किरायदारों के घरों पर बैचलर को रुकने पर लगाई रोक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 99 में बनी सुप्रीम टावर सोसाइटी ने बैचलर के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर के मुताबिक, सोसाइटी में किराये पर रहने वाले बैचलर रात में किसी को अपने फ्लैट पर नहीं रुक सकते.

According to media reports, Supreme Tower Society built in Sector 99 of Noida has issued a circular for bachelors. According to this circular, bachelors living on rent in the society cannot let anyone stay in their flat at night.