scorecardresearch

Gujrat: अब पशुपालक अपने घर के दरवाजे पर ही बेच सकेंगे दूध, जानिए मोबाइल मिल्क कलेक्शन वैन की खासियत

पशुपालक अपने घर के दरवाजे पर ही दूध बेच सकें, इसके लिए एक खास वैन का निर्माण किया गया है. गुजरात के आणंद से लद्दाख के लिए इस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस वैन से पशुपालकों के दरवाजे पर ही दूध संग्रह किया जाएगा. साथ ही दूध की जांच से लेकर उसे लंबे समय तक सुरक्षित रखने तक का इंतजाम होगा.

A special van has been built so that cattle farmers can sell milk at their doorstep. This van was flagged off from Anand in Gujarat to Ladakh.