scorecardresearch

NRI Devotees Donate for Ram Temple: जल्द राम मंदिर के लिए दान कर सकेंगे NRI भक्त, MHA से नवंबर में मिल सकती है मंजूरी

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण में NRI रामभक्त नवम्बर से अंशदान कर पाएंगे, जानकारी के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को देश के बाहर रहने वालों से अंशदान या सहयोग राशि मिल सके इसके लिए औपचारिकताओं को लगभग पूरा कर लिया है. उम्मीद की जा रही है कि नवम्बर तक केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस बात की मंज़ूरी मिल जाएगी.

NRIs and Ram devotees living abroad will be able to contribute to the temple even before the consecration of Ramlala in January 2024. In November, the trust will be registered under the Foreign Contribution Regulation Act (FCRA).