अब बात बिजली(Electricity) बनाने वाली टाइल्स की बात करते हैं. एक स्टार्टअप(Startup) ऐसे सोलर टाइल्स(Solar Tiles) लेकर आया है, जिन्हें घरों में कहीं भी फिट किया जा सकता है. सौर ऊर्जा क्षेत्र(solar energy sector) में इस खास तरह की टाइल्स की बड़ी धूम है. जिसको बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक(Single-use plastic) और इंडस्ट्रियल वेस्ट(industrial waste) का इस्तेमाल किया गया है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये आम सोलर पैनल(solar panel) की कीमत में मिल सकेगा. यानी अब सोलर पैनल की जगह सोलर टाइल्स लगवाने का भी विकल्प मिल जाएगा.