दिल्ली में अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इधर-उधर भागने की कोई जरुरत नहीं है. आप अगर गाड़ी चलाने की बारीकियों को अच्छे से जानते हैं. तो ड्राइविंग लाइसेंस पाना आपके लिए बेहद आसान है. आपने अगर बिना किसी गलती के टेस्ट पास कर लिया... तो आपको आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा. लाडो सराय टेस्ट ट्रैक के ऑटोमेटेड होते ही अब दिल्ली में सभी टेस्ट सेंटर पर कंप्यूटराइज्ड टेस्ट की व्यवस्था हो गई है.
If you want to get a driving license in Delhi, then there is no need to run here and there. If you know the nuances of driving very well. So getting a driving license is very easy for you. If you pass the test without any mistake... then you will easily get the driving license.