scorecardresearch

Odisha: 91 साल की बुजुर्ग महिला ने 46 साल बाद जीती बड़ी कानूनी लड़ाई, जानिए पूरा मामला

ओडिशा में एक 91 साल की बुज़ुर्ग महिला ने 46 साल बाद बड़ी क़ानूनी जीत हासिल की. दरअसल सरकार ने बुजुर्ग हारा साहू को पारिवारिक पेंशन देने के निर्देश जारी कर दिए. इससे पहले हाईकोर्ट ने केंद्रपाड़ा जिले के कलेक्टर को पेंशन देने का आदेश दिया था. हारा साहू के पति एक स्कूल टीचर थे. लेकिन उनके न रहने के बाद 1977 से परिवार को पेंशन नहीं मिली. पर अब इस परिवार को इंसाफ मिल गया.

In this Video, 91-year-old woman achieved a major legal victory after 46 years. In fact, the government has issued instructions to give family pension to elderly Hara Sahu.