scorecardresearch

विदेशी मेहमानों से गुलजार है ओखला पक्षी विहार, 8 हजार प्रवासी पक्षियों ने डाला डेरा

यमुना किनारे बना ओखला पक्षी विहार इस समय हज़ारो विदेशी पक्षियों से गुलजार है. नवंबर महीने से ही यहां विदेशी पक्षियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है, और फरवरी तक प्रवासी पक्षियों की आमद जारी रहती है. अब तक यहां करीब 8 हजार पक्षी आ चुके हैं. अगले कुछ दिनों मे ये आंकड़ा 30 से 50 हजार तक जा सकता है. पक्षियों के आने से ओखला पक्षी विहार चहक उठा है. पक्षी और प्रकृति प्रेमी इनका दीदार करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. हर साल यूरोप, अमेरिक, कनाडा, साइबेरिया, तिब्बत और भी कई देशों से पक्षी यहां पहुंचते हैं. चारों ओर यमुना का बहता पानी, और पक्षियों की चहचहाहट इस पक्षी विहार को प्राकृति से प्रेम करने वालों के दिल रिझाने के लिए काफी है.

Okhla Bird Sanctuary, built on the banks of Yamuna, is currently buzzing with thousands of exotic birds. From the month of November, the process of arrival of foreign birds starts here, and the influx of migratory birds continues till February. So far, about 8 thousand birds have come here. In the next few days, this figure can go up to 30 to 50 thousand. Okhla Bird Sanctuary has cheered due to the arrival of birds. Birds and nature lovers are reaching here to see them. Every year birds from Europe, America, Canada, Siberia, Tibet and many more countries reach here. The flowing water of Yamuna all around, and the chirping of birds is enough to make this bird sanctuary to captivate the hearts of those who love nature.