scorecardresearch

Mumbai: Dharavi में लगा मोबाइल वैक्सीनेशन कैंप, जिनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं उनको भी लग रहा टीका

मुंबई के धारावी में मिले 17 ओमिक्रॉन पॉजिटिव केस ने फिक्र बढ़ा दी है. डर इस बात का है कि पहली और दूसरी लहर में कोरोना का हॉटस्पॉट बने गए धारावी में हालात बेकाबू ना हो जाएं. लिहाजा राज्य सरकार और बीएमसी की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगा दी जाए. इसके लिए धारावी में अब मोबाइल वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं. BMC के इन कैंप में उन लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है जिनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं है, जो सड़क पर जिंदगी बसर करते हैं, मजदूरी करते हैं या फिर किसी दूसरी वजह से अब तक टीका नहीं लगवा पाए थे. देखें पूरी खबर.

Coronavirus cases are rapidly rising in the country. 17 fresh COVID cases in Asia's largest slum, Dharavi have raised concern. Meanwhile, BMC has launched a mobile vaccination drive in Dharavi. Watch this video to know more.