चुनावी राज्यों में होने वाली रैलियों की बढ़ती भीड़ और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने चुनाव आयोग को भी सोचने पर मजबूर किया कि 5 राज्यों में चुनाव करवाए जाएं या टाल दिए जाएं. हाल ही में इलाहाबाद हाइकोर्ट ने बढ़ते ओमिक्रॉन संक्रमण की वजह से चुनाव टालने का सुझाव दिया था. इसी सुझाव पर चुनाव आयोग उन राज्यों की स्वास्थ्य रिपोर्ट लेना चाहता है जहां चुनाव होने हैं. इसीलिए आज चुनाव आयोग की टीम 3 दिन के लिए यूपी के दौरे पर जा रही है. जहां मंथन के बाद चुनाव कराने या नहीं कराने पर कोई फैसला लिया जा सकता है. देखें पूरी खबर.
After Allahabad High Court requested the Election Commission to postpone the upcoming Assembly elections in view of the Omicron, a team of Election Commission will be on a three-day visit to Uttar Pradesh from today. Watch this video to know more about this story.