scorecardresearch

COVID: अब मात्र 2 घंटे में होगी Omicron की पहचान, जानें कैसे होगा ये कमाल

कोरोना की दूसरी लहर के बाद दुनिया नए वेरिएंट की चुनौती से जूझ रही है. इसमें सबसे बड़ी चुनौती ओमिक्रॉन को सही समय पर पहचान करने की है. ऐसे में भारत के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वायरस की फटाफट पहचान के लिए एक और किट बनाई गई है. ये किट ICMR के ही एक रीजनल सेंटर ने तैयार की है. इस किट के जरिए ओमिक्रॉन को केवल 2 घंटों में ही पहचाना जा सकेगा. ICMR की रीजनल टीम के वैज्ञानिकों का दावा है कि इन्होंने जो किट बनाई है उससे ओमिक्रॉन की जांच के 100 फीसदी सटीक नतीजे मिल रहे हैं. यह किट सैंपल्स की हाइड्रोलिसिस जांच के आधार पर उनका RT-PCR विश्लेषण करती है. देखें पूरी खबर.

Amid Omicron concerns, the Indian Council of Medical Research (ICMR) has designed a testing kit that will be able to detect the new variant of coronavirus in two hours.