scorecardresearch

Mumbai: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच 160 साल पुरानी सब्जी मंडी ने लगाया बोर्ड-' मास्क नहीं तो सब्जी नहीं'

मुंबई में ओमिक्रॉन का जो सबसे ताजा आंकड़ा है वो डराने वाला है. सोमवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 26 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 167 हो गई है. ओमिक्रॉन के बढ़ते संकट ने हर किसी को डरा दिया है. सरकारें नई गाइडलाइन ला रही हैं. मुंबई की 160 साल पुरानी भायखला सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं ने 'नो मास्क नो वेजिटेबल' के बैनर लगा रखें हैं. भायखला के सब्जी व्यापारियों की तरह मुंबई ही नहीं देश के दूसरे बाजारों में भी ऐसी पहल की जरूरत है. देखें पूरी खबर.

The new variant of coronavirus is spreading rapidly in the country. Amid Omicron concerns, vegetable sellers at Mumbai's oldest vegetable market have put up placards that read, No mask No vegetable. Watch this video to know more about this story.