scorecardresearch

Omicron के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर दी ये सलाह, देखें

भारत में 14 राज्यों मे ओमिक्रॉन फैल चुका है. देश में अब तक 220 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वक्त सावधानी बरतने का है, क्योंकि जरा सी लापरवाही ओमिक्रॉन के लिए ओपन इनविटेशन होगी. देश में ओमिक्रॉन का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को साफ लहजे में सूचित कर दिया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट पहले के डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले तीन गुना ज्यादा संक्रामक है. जाहिर है सरकार किसी भी तरह की ढिलाई नहीं चाहती यही वजह है कि केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर कुछ बेहद जरूरी सलाह दी है. जानें केंद्र ने राज्यों को क्या सलाह दी.

The new variant of coronavirus is spreading rapidly in the country and now the number of Omicron cases in India has crossed the 200 mark. Amid Omicron concerns, the Centre has written a letter to all state governments suggesting some preventive measures that should be taken.