scorecardresearch

Omicron के विरुद्ध जारी है युद्ध, देखें ऐसे मिलेगी जीत

देश में नए वेरिएंट के बढ़ रहे मामलों से टेंशन बढ़ गई है. सवाल है कि क्या हम तीसरी लहर के मुहाने पर हैं? फिलहाल ये आशंका है. लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि देश ने नए दुश्मन से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है. इस बारे में कल राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने विस्तार से देश को जानकारी दी. उन्होने साफ कहा कि भारत कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का सामना करने के लिए तैयार है. देश में अब तक नए वेरिएंट के 161 मरीजों की पहचान हुई है. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक खतरे वाले देशों की पहचान की गई है और वहां से आने वालों को कड़े हेल्थ चेकअप से गुजरना पड़ रहा है. देखें पूरी खबर.

The number of Omicron cases in India has crossed the 150 mark. Meanwhile, the government has made all the preparations to deal with the new variant of coronavirus. Take a look at India's preparations.