असम का मशहूर कामाख्या देवी का मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है. मां के इस जाग्रत धाम पर हर साल बड़ी तादाद में भक्त पहुंचते हैं लेकिन नवरात्र के दौरान यहां की रौनक देखने लायक होती है. कुछ ऐसा ही नजारा मनसा देवी के दर पर देखने को मिलता है. पंचकुला के मनसा देवी धाम में बड़ी तादाद में भक्त मां के दर्शन कर रहे हैं मंगल आरती कर रहे हैं और सौभाग्य की कामना कर रहे हैं.
A large number of devotees was gathered on the second day of Navratri at Kamakhya Devi temple of Assam and Mansa Devi panchkula.