scorecardresearch

Vijayadashmi: बन्नीमंतप मैदान में हुआ खास आयोजन, सैन्य-पुलिस परेड कराई गई.. कर्नाटक के राज्यपाल के की शिरकत

विजयादशमी के मौके पर कर्नाटक के मैसूर के बन्नीमंतप मैदान में टॉर्चलाइट सैन्य-पुलिस परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान जवानों ने अपने करतब से मौजूद लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. समारोह में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्य मंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे.