scorecardresearch

Navratri खत्म होने के बाद प्याज की कीमतों में उछाल, दामों में इतने प्रतिशत की वृद्धि

प्याज का भाव फेस्टिव सीजन में एक फिर से बढ़ते जा रहे हैं. श्राद्ध और नवरात्र खत्म होने के बाद प्याज की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में प्याज की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव APMC में प्याज की थोक कीमतें पिछले 15 दिनों में करीब 60 फीसदी तक बढ़ गई हैं. जबकि पिछले एक सप्ताह में प्याज के दामों में 18 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली समेत कई शहरों में प्याज की फुटकर कीमत 50 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.

Onion prices are increasing again in the festive season. After the end of Shraddha and Navratri, there is a continuous rise in the prices of onion. Wholesale prices of onion in Lasalgaon APMC, the largest onion market in Maharashtra, have increased by about 60 percent in the last 15 days.