scorecardresearch

Online Fraud: ऑनलाइन जॉब के फ्रॉड ने छीनी पूरी परिवार की जिंदगी, आप रहें सावधान

ऑनलाइन जॉब के उस फ्रॉड से जुडी है जो जानलेवा साबित हो सकती है. घर बैठे मोटी कमाई का लालच देने वाले मैसेज व्हाट्सऐप पर आते हैं. कई लोग हैं जो इस फरेब में आ जाते हैं. ऐसे ऑनलाइन जॉब मे, शुरु में तो कुछ पैसे दिए जाते हैं. लेकिन बाद में लोग ऐसे चक्रव्यूह में फंस जाते हैं जहां उनको अपनी जमा पूंजी से हाथ धोना पड़ता है. कई बार लोग भारी कर्ज में फंस जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ भोपाल के एक शख्स के साथ. ज्यादा पैसे कमाने की चाहत में वो भारी भरकम कर्ज में डूबा गया. पैसे लौटाने के लिए उसपर प्रेशर डाला गया. बदनाम करने की धमकी दी गई. इसके डर से उसने अपने परिवार के साथ खुदकुशी कर ली. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

It is related to the online job fraud which can prove to be fatal. Messages giving the greed of earning big money sitting at home come on WhatsApp. There are many people who fall into this delusion. In such online jobs, initially some money is given. But later people get trapped in such a cycle where they have to lose their accumulated capital. Many times people get stuck in huge debts. Something similar happened with a person from Bhopal. In his desire to earn more money, he went into huge debt. Pressure was put on him to return the money. Threatened to defame. Fearing this, he committed suicide along with his family. The police is engaged in the investigation of this matter.