उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में भेड़िये का आतंक (Wolf Attack) जारी है. बहराइच में भेड़ियों के आतंक को खत्म करने के लिए ऑपरेशन भेड़िया (Operation Bhediya) के तहत 4 भेड़िए पकड़ जा चुके हैं. बाकी दो भेड़ियों को पकड़ने के लिए दिन रात अभियान चलाया जा रहा है. वहीं प्रशासन लोगों को भेड़िये के हमले को लेकर जागरूक कर रही है.