scorecardresearch

संसद में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार, अग्निवीर, महंगाई, बेरोजगारी है मुद्दा

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है. अग्निवीर योजना, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष हमलावर है. इसलिए वो संसद में केन्द्र सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. इसलिए भी अंदेशा जताई जा रही है कि संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन की भी खबर है. यही नहीं पीएम सीनियर मंत्रियों के साथ बैठक करनेवाले हैं. मॉनसून सत्र के लिए 32 विधेयक सूचीबद्ध किए गए हैं.

The monsoon session of Parliament has begun. The opposition is attacking on the issue of Agniveer scheme, inflation and unemployment. Therefore, he will leave no stone unturned to surround the central government in Parliament. That is why it is feared that the monsoon session of Parliament is likely to be uproar. There is also news of opposition protests in Parliament. Not only this, the PM is going to hold a meeting with senior ministers. 32 Bills have been listed for the Monsoon session.