scorecardresearch

वाराणसी के प्रोफेसर वशिष्ठ त्रिपाठी को पद्म सम्मान देने की घोषणा, दुनियाभर में बज रहा डंका

दर्शन और न्याय शास्त्र में अपना लोहा मनवा चुके वाराणसी के प्रोफेसर वशिष्ठ त्रिपाठी को भी पद्म सम्मान देने की घोषणा की गई है. वे सर्वविद्या की राजधानी काशी के उन विद्वानों में शुमार हैं जिनकी विद्वत्ता का डंका दुनियाभर में बज रहा है.

It has also been announced to give Padma honor to Varanasi's Professor Vashistha Tripathi, who has proved his mettle in philosophy and jurisprudence. He is one of those scholars of Kashi, the capital of all knowledge, whose stature is ringing in the world.