पहलगाम में हुई हालिया घटना के बाद पर्यटन पर असर पडा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अमरनाथ यात्रा पर भी असर पड़ेगा? जम्मू-कश्मीर की जीडीपी में पर्यटन का 7% योगदान है और हिमाचल में 6.7%, जबकि उत्तराखंड में यह कम है. इस तरह की घटनाएं पर्यटन क्षेत्र को प्रभावित करती हैं, जिस पर कई लोगों की रोजी-रोटी निर्भर है. ऐसे में अगर अमरनाथ यात्रा पर असर पड़ता है तो इकॉनमी को झटका लगेगा.