पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सभी दलों ने हमले की निंदा करते हुए सरकार के साथ एकजुटता दिखाई. कांग्रेस कार्य समिति ने भी बैठक कर पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई और सुरक्षा में चूक की गहन जांच की मांग की. मधुबनी में प्रधानमंत्री ने कहा, "इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी."