जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की देशभर में कड़ी निंदा हो रही है. इस कायराना हरकत के खिलाफ़ सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक, सभी राजनीतिक दलों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा है कि पूरा देश एक है और आतंक का मिलकर सफाया करेगा. एक वक्ता ने मंच से देश को आश्वस्त किया, "भारत सरकार वो हर कदम उठायेगी जो जरूरी और उपयुक्त होगा." सरकार ने साफ किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ा एक्शन लिया जाएगा.