पंजाब में पाकिस्तान से नशे की तस्करी बड़ी चुनौती बन गई है. 553 किलोमीटर लंबी सीमा पर पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थ भेज रहा है. आम आदमी पार्टी ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाई है, लेकिन सीमा पार से आने वाले नशे को रोकना मुश्किल है. पंजाब पुलिस ने दूसरी रक्षा पंक्ति बनाई है, पर पाकिस्तान की गतिविधियों पर रोक लगाए बिना नशे के खिलाफ कार्रवाई पूरी तरह सफल नहीं हो सकती.