scorecardresearch

Pamban Railway Bridge: इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना... तैयार हुआ भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज

पम्बन ब्रिज, जो रामेश्वरम को तमिलनाडु की मुख्य भूमि से जोड़ता है, भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है. यह ब्रिज 531 करोड़ रुपये की लागत से बना है और इसे इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना माना जा रहा है. पम्बन ब्रिज का निर्माण समुद्री यातायात और रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है. यह ब्रिज पुराने 110 साल पुराने ब्रिज के समानांतर चलता है, जिसे ब्रिटिश काल में बनाया गया था. यह नया ब्रिज अत्याधुनिक तकनीक के साथ बनाया गया है, जो कठोर समुद्री परिस्थितियों का सामना कर सकता है.