रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. अयोध्या को सजाया संवारा जा रहा है. तो दूसरी ओर अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं को लागू किया जा रहा है. ऐसी ही एक सौगात है पैराग्लाइडिंग की. अयोध्या आने वाले पर्यटक अब पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. सोमवार को अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने पैराग्लाइडिंग सेवा का उद्घाटन किया. सरयू तट के बालूघाट इलाके में पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी शुरू कर दी गई है.पैराग्लाइडिंग के शौकीन लोग ना सिर्फ यहां रोमांच को महसूस करेंगे बल्कि आसमान से रामनगरी की भव्यता को भी देख सकेंगे. इस खेल का आयोजन रोजाना सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चार घंटे किया जाएगा...और शाम को 4 से 6 बजे तक दो घंटे के लिए किया जाएगा. सुबह में पर्यटकों को 1300 रुपए और शाम में पैराग्लाइडिंग के लिए 1500 रुपए खर्च करने होंगे.
The construction work of grand Ram temple is going on in full swing in Ramnagri Ayodhya. Ayodhya is being decorated. On the other hand, many schemes are being implemented to promote tourism in Ayodhya. Paragliding is one such gift. Tourists coming to Ayodhya can now enjoy paragliding. On Monday, Gaurav Dayal, the divisional commissioner of Ayodhya, inaugurated the paragliding service. Paragliding activity has been started in Balughat area of Saryu coast. Paragliding enthusiasts will not only feel the thrill here but will also be able to see the grandeur of Ramnagari from the sky. This game will be organized daily for four hours from 6 am to 10 am...and for two hours from 4 to 6 pm in the evening. Tourists will have to spend Rs 1300 for paragliding in the morning and Rs 1500 for paragliding in the evening.