scorecardresearch

Parliament Security: बजट सत्र से पहले संसद भवन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव, CISF को मिली ये जिम्मेदारी, देखिए रिपोर्ट

संसद बजट सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया. इस सुरक्षा व्यवस्था में सीआईएसएफ को भी शामिल किया गया. एयरपोर्ट की तर्ज पर सीआईएसएफ की 2 लेवल चेकिंग संसद भवन के एंट्री पॉइंट पर हो रही है, इसके अलावा हर सामान को ट्रे में रखवा कर स्कैनर के जरिए चेक किया जा रहा है. देखिए जितेंद्र बहादुर सिंह की खास रिपोर्ट

Before the start of the Parliament budget session, a major change was made in the security arrangements of the Parliament House complex. CISF was also included in this security system. On the lines of the airport, two level checking of CISF is being done at the entry point of Parliament House. Watch the special report of Jitendra Bahadur Singh