scorecardresearch

New Parliament Water Leakage: बारिश में टपकने लगी नई संसद... तो विपक्ष ने मोदी सरकार पर किया हमला, देखें वीडियो

दिल्ली में कल चंद घंटों में रिकॉर्डतोड़ 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो गई और सड़क से लेकर संसद तक पानी पानी हो गया. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जलभराव देखा गया. ट्रैफिक में लोग घंटों फंसे रहे. मयूर विहार फेज 3 के सटे खोड़ा कॉलोनी के इलाके में खुले नाले के अंदर एक मां-बेटे की डूबने से मौत भी हो गई. लेकिन सुबह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंडिया गठबंधन के नेता ने पोस्ट किया है. दावा किया गया कि नए संसद भवन की छत टपक रही है और इसे लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अगर 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनी संसद टपकती है और रखरखाव में ही कमी है, तो इसका जवाबदेह कौन होगा.

In This Video, Delhi received record-breaking rainfall of more than 100 mm in a few hours and water filled the streets and Parliament. Waterlogging was seen in most areas of Delhi. People were stuck in traffic for hours. A mother and son also died due to drowning in an open drain in the Khoda Colony area adjacent to Mayur Vihar Phase 3. But since morning, a video is going viral on social media. This video has been posted by the leader of India Alliance. It was claimed that the roof of the new Parliament building is leaking and questions are being raised on the Modi government regarding this.