scorecardresearch

Parliament News: सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए इस अविश्वास प्रस्ताव जमकर हुआ हंगामा

भारत के संसदीय इतिहास के 72 बरसों में ऐसा पहली बार हुआ है जब देश के उपराष्ट्रपति यानी राज्यसभा के सभापति को ही पद से हटाने के लिए विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया हो. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए इस अविश्वास प्रस्ताव के जरिए विपक्ष का आरोप है कि सभापति उनकी सुनते नहीं हैं, सिर्फ और सिर्फ सत्ता पक्ष को बोलने का मौका देते हैं, बीजेपी विपक्ष के इस प्रस्ताव को, सोरोस मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दे रही है. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से सियासी तकरार तेज़ हैं.