लद्दाख(Ladakh) में भारतीय सेना(Indian Army) पर्वत प्रहार युद्धाभ्यास में अपना दम दिखा रही है. चीन(China) की सीमा के करीब ये युद्धाभ्यास सेना को अपनी तैयारियां परखने का मौका दे रहा है. टैंक(Tanks) और बख्तरबंद गाड़ियों के साथ ये अभ्यास 20 दिनों तक चलेगा. इस एक्सरसाइज के दौरान सेना की तैयारियों का जायजा लेने खुद आर्मी चीफ(Army Chief) लद्धाख जाएंगे.