scorecardresearch

Tomato की बढ़ी कीमत से लोग परेशान, सरकार का दावा- जल्द कम होंगी कीमतें, देखिए ये रिपोर्ट

टमाटर की कीमतें घटने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर 100 रुपये से लेकर 160 रुपये किलो तक बिक रहा है. मंडी में टमाटर कम पहुंच रहा है लिहाज़ा दुकानदारों को भी टमाटर महंगा मिल रहा है और आम लोगों तक पहुंचते-पहुंचते कीमत बजट के बाहर होने लगा है. हालांकि सरकार उम्मीद जता रही है कि आनेवाले एक-दो हफ्तों में कीमतों में गिरावट आएगी.

Instead of decreasing, the prices of tomatoes are increasing continuously. Tomato is being sold from Rs 100 to Rs 160 per kg in different parts of the country. Tomatoes are reaching less in the market, so the shopkeepers are also getting expensive tomatoes and by the time they reach the common people