नए साल के मौके पर ताज नगरी आगरा की रंगत निखरी हुई नजर आ रही है. बड़ी संख्या में पर्यटक ताज नगरी में मोहब्बत की बेमिसाल इमारत को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. दुनिया के सात अजूबों में एक है ताज महल. इस अजूबे को देखने के लिए रोजाना दुनिया भर से सैलानी आगरा पहुंचते हैं. वहां पहुंचे पर्यटक ताजमहल के आगे खड़े होकर फोटो खिंचवाते नजर आए, जबकि कुछ लोगों ने ताज महल के साथ सेल्फी ली.
On the occasion of New Year, the color of Taj city Agra seems to be glowing. A large number of tourists are arriving in Taj city to see the incomparable building of love.