scorecardresearch

दिल्ली MCD चुनाव में वोटिंग को लेकर दिव्यांगों में दिखा उत्साह, मतदान करने व्हील चेयर पर पहुंचे

दिल्ली में नगर निगम चुनावों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदान केंद्रों पर सुबह से काफी भीड़ देखी गई लेकिन साढ़े दस बजे तक दिल्ली में सिर्फ 9 फीसदी मतदान हआ जबकि दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ है.. सीएम अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया, इमरान हुसैन, अजय माकन, प्रवेश वर्मा सहित तमाम दिग्गज नेता मतदान कर चुके हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है. उन्होने कहा है कि दिल्ली साफ करने का मौका अब दिल्ली वालों के हाथ में है. बीजेपी ने पिछले 15 साल में दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खड़े किये हैं. दिल्ली में 250 सीटों पर मतदान हो रहा है...नेताओं के अपने दावे और दलीले हैं तो दिल्ली की जनता कीं डिमांड ज्यादा है...देखना होगा कि अब जनता की मांग पूरी होती है या नहीं

Special care was taken for the convenience of women voters in the MCD elections. A total of 68 pink booths were made. Crèche facility is also available for the children.