scorecardresearch

Kanam Pongal: परिवार समेत समुद्र तट पर उमड़े लोग, कनम पोंगल त्योहार पर उठाया छुट्टी का मजा

चेन्नई के समुद्र तट पर कनम पोंगल के अवसर पर लोगों का जमावड़ा लगा. उन्होंने जमकर उत्सव का आनंद उठाया. मरीना बीच पर लोग परिवार के साथ पहुंचे थे. एक तरफ जहां बच्चे रेत के साथ खेल रहे थे. तो दूसरी तरफ लोग तरह-तरह के व्यंजनों का मजा ले रहे थे. कनम पोंगल के अवसर पर चेन्नई के समुद्र तट पर लोगों का जमावड़ा हर साल ऐसे ही लगता है.

People gathered on the beach of Chennai on the occasion of Kanam Pongal. He enjoyed the festival very much. People had reached Marina Beach with family.