scorecardresearch

World No Tobacco Day: वर्ल्ड नो टोबैको डे पर असम वालों ने खेली तंबाकू की होली, तंबाकू सेवन पर रोक लगाने की मुहिम

आज है WORLD NO TOBACCO DAY. यानी लोगों को तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करने का दिन. ओडिशा के पुरी में समुद्र तट पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट बनाकर तंबाकू छोड़ने का संदेश दिया है. ये बात जगजाहिर है कि सेहत के लिए तंबाकू का सेवन कितना जानलेवा हो सकता है. तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है. हालांकि ये बात जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन कर रहे हैं. वर्ल्ड नो टोबैको डे लोगों को इस बात की याद दिलाता है कि तंबाकू सेहत के लिए बेहद खतरनाक है.

Today is WORLD NO TOBACCO DAY. Means a day to make people aware not to consume tobacco products. Sand artist Sudarshan Patnaik has given the message of quitting tobacco by making sand art on the beach in Puri, Odisha. It is well known that how deadly tobacco consumption can be for health. Tobacco or smoking negatively affects a person's mental health as well as physical health. Although knowing this, a large number of people around the world are consuming tobacco in some form or the other. World No Tobacco Day reminds people that tobacco is extremely dangerous for health.